UPTET 2023: यूपी में बतौर शिक्षक सरकारी जॉब पाना चाहते हैं, तो पास करना होगा UPTET, जानें कब कर सकेंगे Registration
UPTET Registration 2023: यूपी में टीचर बनने के इच्छुक कैंडिडेट्स को भी यूपीटेट 2023 का बेसब्री से इंतजार है. उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर देगा.
UPTET Registration 2023: उत्तर प्रदेश में टीचिंग फील्ड में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. वहीं, जो शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी की परीक्षा पास करना जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी यूपी में टीचर की सरकारी जॉब पाना चाहते हैं तो आपको यूपीटीईटी की परीक्षा को पास करना होगा.
अभ्यर्थी ध्यान दें कि जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. ये नोटिफिकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
हालांकि, नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा इसके लिए अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2022 में ही यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
आवेदन के लिए जरूरी पात्रता
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.
कैंडिडेट को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
नेपाल, भूटान और तिब्बत के रहने वाले कैंडिडेट्स भी यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की पात्रता रखते हैं.
यूपीटेट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने डीएलएड बीटीसी B.Ed या अन्य विभिन्न प्रकार के शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का कोर्स किया होना चाहिए.
अभ्यर्थी अपनी तैयारी अभी से कर दें शुरू
ऐसे कैंडिडेट्स जो यूपीटीईटी की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, उन्हें अभी से ही इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. यूपीटीईटी एग्जाम का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है. इसके अलावा एग्जाम मार्च 2023 में कराए जाने की संभावना है.
इन स्टूडेंट्स को पढ़ानें की रखेंगे योग्यता
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के तहत कैंडिडेट्स को दो पेपर में सम्मिलित होना होगा. यूपीटीईटी की परीक्षा को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस सर्टिफिकेट के माध्यम से कैंडिडेट्स प्राइमरी लेवल- कक्षा 1 से 5वीं तक और अपर प्राइमरी लेवल- 6वीं से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकेंगे.