नई दिल्ली: बिहार में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने डिस्ट्रिक्ट आर्ट एंड कल्चर ऑफिसर (District Art and Culture Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर नोटिस जारी की है. 


BPSC ने निकाली वैकेंसी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने डिस्ट्रिक्ट आर्ट एंड कल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 03 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है.


पदों की संख्या


गौरतलब है कि BPSC द्वारा इस भर्ती के तहत डिस्ट्रिक्ट आर्ट एंड कल्चर ऑफिसर (District Art and Culture Officer) के कुल 38 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी.


शैक्षणिक योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है.


ये भी पढ़ें- SSC MTS recruitment: एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास के लिए शानदार मौका, ssc.nic.in पर करें Apply


आयु सीमा


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 3 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 मार्च 2021


आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 का शुल्क देना होगा जबकि एससी/ एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय है.


ये भी पढ़ें - RBI Recruitment 2021: RBI ने Security Guard के पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास ये उम्मीदवार कर सकेंगे Apply


वेतन की जानकारी


इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35400-112400 रुपये सैलरी दी जाएगी.


कैसे करें आवेदन?


इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च 2021 है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


रोजगार से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV