BSF Constable And HC Recruitment 2023: अगर आप बीएसएफ में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. इन दिनों बीएसएफ में कई पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अब इसी क्रम में बीएसएफ ने कई और भर्तियां निकाली हैं. महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (Directorate General Border Security Force) बीएसएफ ने कांस्टेबल और एचसी (वेटरनरी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस डेट तक करें अप्लाई
बीएसएफ कांस्टेबल और एचसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च 2023 है. 


ये रही वैकेंसी डिटेल
बीएसएफ कांस्टेबल और एचसी भर्ती 2023 अभियान  कुल 26 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से एचसी (पशु चिकित्सा) के 18 और कांस्टेबल के 8 पदों को भरा जाएगा. 


बीएसएफ भर्ती 2023 आयु सीमा
बीएसएफ कांस्टेबल और एचसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 साल और 25 साल निर्धारित की गई है.


आवेदन शुल्क
बीएसएफ की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, बीएसएफ और फीमेल उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है.


बीएसएफ भर्ती 2023 शैक्षिक योग्यता
एचसी (पशु चिकित्सा)
के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए.
साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटरनरी स्टॉक असिस्टेंट में कम से कम एक साल का कोर्स किया होना चाहिए और योग्यता के बाद का कम से कम एक साल काम अनुभव होना चाहिए.


कॉन्स्टेबल (केनेलमैन) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. 
साथ ही सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल या डिस्पेंसरी या वेटरनरी कॉलेज या सरकारी फार्म से जानवरों को संभालने का दो साल का अनुभव होना चाहिए.