ग्रेजुएशन करने वाले बनेंगे असिस्टेंट इंजीनियर, इस बड़ी कंपनी ने निकाली वेकेंसी
अगर आपने बीटेक किया है तो यह सुनहरा मौका हाथ से जाने न दें. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (bsphcl) ने 240 पदों पर असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं.
नई दिल्ली : अगर आपने बीटेक किया है तो यह सुनहरा मौका हाथ से जाने न दें. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (bsphcl) ने 240 पदों पर असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. बीएसपीएचसीएल ने इन पदों पर आवेदन अपनी सहायक कंपनियों एनबीपीडीसीएल, एसबीपीडीसीएल और बीएसपीटीसीएल के लिए मंगवाए हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही करना है. पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है. पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए आगे पढ़ें...
पद नाम : असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/ सिविल), कुल पद : 240
योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ सिवल/ कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक/ बीएससी की हो. अभ्यर्थी का संबंधित विषय में बीई/ बीटेक फुल टाइम चार वर्षीय डिग्री होनी चाहिए. संबंधित इंजीनियरिंग सब्जेक्ट में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत, बीसी एवं ईबीसी के लिए 55 फीसदी और एससी एवं एसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है.
ग्रेजुएशन करने वालों को नौकरी देगा Google, आप भी कर सकते हैं आवेदन!
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल हो. सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. आयु सीमा व अन्य सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
संबंधित पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट में प्राप्त स्कोर के आधार पर होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और गेट में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का तीन साल तक प्रोबेशन पीरियड रहेगा.
Facebook देश के कई शहरों में भरेगा वेकेंसी, पद और योग्यता के लिए पढ़ें
शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए 1,500 रुपये. एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 375 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से देय है. किसी और माध्यम से शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 1 अप्रैल 2018 तक कर सकते हैं. हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है.
ऐसे करें आवेदन
बीएसपीएचसीएल की वेबसाइट (www.bsphcl.bih.nic.in) पर संबंधित पदों के विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी योग्यता आदि जांच लें. अब पहले संस्थान की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराएं. रजिस्ट्रेशन के बाद आपका यूजर आईडी व पासवर्ड जेरनेट होगा. अब लॉगइन कर पर्सनल डिटेल और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भरें. इसके बाद स्कैन किया गया पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें. अब ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर दें.