UPSSSC Recruitment 2022: यूपी सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए मुख्य सेविका के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से बाल विकास सेवा एवं पोषण विभाग में मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. हालांकि, इन पदों पर आवेदन करने वाली महीला अभ्यर्थियों के पास प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (PET 2021) का स्कोर कार्ड होना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें आवेदन 
इस पद के लिए अभ्यर्थी 3 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर विजिट करना होगा. बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2022 तय की गई है. हालांकि, अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे. आयोग की ओर से 31 तक ही एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी.


SSC: 12वीं पास के लिए हेड कॉन्सटेबल के 1411 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 69,000 तक मिलेगी सैलरी


आवेदन शुल्क
इस पद के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर केवल 25 रुपए का भुगतान करना होगा. जो कि ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा.  


सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जिन अभ्यर्थियों का चयन मुख्य सेविका के पदों पर किया जाएगा, उन्हें 5,200 रुपए - 20,200 रुपए ग्रेड पे 2,800 रुपए पे-स्केल पर रखा जाएगा. इसके तहत उन्हें प्रति माह करीब 30 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी.