Career Tips: अगर आप जॉब इंटरव्यू में हो रहे बार-बार रिजेक्ट तो अपनाएं यह टिप्स, जरूर मिलेगा फायदा
Career Tips: आज के समय इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर आपके पास बहुत सारी डिग्रियां है तो आपको जॉब मिल ही जाएगी या आप इंटरव्यू के दौरान एचआर (HR) को इंप्रेस कर पाएंगे. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कैंडिडेट द्वारा अक्सर की जाता है और वे एक बेहतर नौकरी लेने से चूक जाते हैं.
Career Tips: कई बार आपको ऐसा लगता होगा कि आपने डिग्रियां तो बहुत हासिल की हैं, लेकिन इसके बावजूद आप अपनी मनचाही नौकरी नहीं ले पा रहे हैं. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि बहुत से लोग कम उम्र में ही काफी तरक्की हासिल कर लेते हैं, लेकिन कई लोग काफी मेहनत करने के बावजूद भी मनचाहा मुकाम हासिल करने में असफल रहते हैं. हालांकि, इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि करियर में आगे बढ़ते रहने के लिए स्किल्स के साथ-साथ सोर्स भी काफी अहमियत रखते हैं. इसके अलावा अगर आपको जॉब इंटरव्यू में लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है, तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप इस रिजेक्शन के कारण का पता लगाएं, जिसके बाद ही आप उस पर काम कर किसी जॉब इंटरव्यू को क्रैक कर पाएंगे.
आज के समय में किसी भी जॉब इंटरव्यू के दौरान एक बेहतर कैंडिडेट का चयन बहुत ही सोच-समझ कर किया जाता है. इसके लिए कई बड़ी कंपनियां इंटरव्यू कंडक्ट करते वक्त कई पड़ाव रखती है, जिसके जरिए कैंडिडेट को पूरी तरह से परखा जाता हैं और यह पता लगाया जाता है कि कैंडिडेट उस जॉब के लायक है या नहीं. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर आपके पास बहुत सारी डिग्रियां है तो आपको जॉब मिल ही जाएगी या आप इंटरव्यू के दौरान एचआर (HR) को इंप्रेस कर पाएंगे. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कैंडिडेट द्वारा अक्सर की जाता है और वे एक बेहतर नौकरी लेने से चूक जाते हैं.
1. अप्रोच की अहमियत
कई बार ऐसा देखा गया है कि किसी खास पद के लिए उन कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाती है, जिनकी अप्रोच यानी उसके लिंक, कॉन्टेक्ट या कनेक्शन दूसरे से बेहतर होते है. ऐसे में आप जिस भी इंडस्ट्री में जॉब करना चाहते हैं, आप वहां अपने साथ के दोस्तों, अपने सीनियर्स व जूनियर्स आदि के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखें. यह अप्रोच आज के समय में बेहद कारगार साबित होती है.
2. ए़डिट करते रहें रिज्यूमे
कैंडिडेट इस बात का ध्यान दें कि वे जब भी किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उससे पहले जॉब प्रोफाइल के अनुसार अपना रिज्यूमे जरूर एडिट कर लें. इसके अलावा कैंडिडेट जॉब रोल के हिसाब से ही अपनी स्किल्स रिज्यूमे में ऐड करें. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि एक कैंडिडेट का रिज्यूमे इंटरव्यू की पहली सीढ़ी होती है.
3. एटिकेट्स का रखें ध्यान
किसी भी जॉब इंटरव्यू की तैयारी करते समय आप केवल चुनिंदा सवालों के जवाब तैयार ना करें, बल्कि उस इंटरव्यू के लिए अपने आउटफिट और हाव-भाव का भी खास ध्यान दें. इसके अलावा अगर आप इंटरव्यू के दौरान नर्वस होते हैं या हड़बड़ी दिखाते हैं तो आपके रिजेक्शन का चांस बढ़ जाता है, इसलिए इंटरव्यू के समय अपने मन को शांत रखने का प्रयास करें.