Bharti 2022: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, नहीं देना पड़ेगा भर्ती परीक्षा
Central Bank Bharti 2022: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की शुरुआत से हो चुकी है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/cbiosep22 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Central Bank Of India Recruitment 2022: बैंक में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है. सीबीआई (Central Bank Of India) ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 110 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 28 सितंबर 2022 से हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/cbiosep22 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पूरी डिटेल जानने के लिए अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें.
महत्वपूर्ण तारीखें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 नवंबर 2022 है.
इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर नवंबर 2022 को जारी किए जाएंगे.
इंटरव्यू का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाएगा.
कुल वैकेंसी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर के कुल 110 पदों पर भर्ती निकाली है.
आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन
अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक या बीएससी या सीए या एलएलबी या एमई या एमटेक पीएचडी या एमएससी या एमबीए या एमसीए की डिग्री होनी जरूरी है.
आवेदन शुल्क
अनरिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये का भुगतान करना होगी. जबकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे कि एससी,एसटी और पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी के तौर पर 36,000 से लेकर 1,00,350 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
इंटरव्यू के जरिए होगा सेलेक्शन
इन पदों पर अभ्यर्थियों के सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती के नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.