CISF Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका, CISF में निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू
CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ में सरकारी नौकरी करने शानदार अवसर है. सीआईएसएफ ने 540 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी यहां देखें...
CISF Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. आपके पास सीआईएसएफ (CISF) में सरकारी नौकरी करने शानदार अवसर है. दरअसल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force) ने बंपर भर्ती निकाली है. सीआईएसएफ ने 540 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. आपकतो बता दें कि सीआईएसएफ में निकली इस वैंकेसी के लिए महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है...
वैकेंसी डिटेल
सीआईएसएफ ने कुल 540 पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसमें से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 122 पदों और हेड कॉन्स्टेबल के 418 पदों पर भर्ती की जानी है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
जानें कितना मिलेगा वेतन
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 29, 200 से लेकर 92, 300 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. जबकि, हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 25, 500 से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल, स्किल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.