CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के पास सुनहरा मौका है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) द्वारा हेड कांस्टेबल (Head Constable) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) (Assistant Sub Inspector-Stenographer) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स सीआईएसएफ (CISF) की ऑफिशियल वेबसाइट  cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.  इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए  अभ्यर्थी विभाग की cisf.gov.in/cisfeng/ इस लिंक  पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं और CISF HC ASI Recruitment 2022 Notification PDF लिंक पर जाकर भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 540 पदों को भरा जाएगा. इसमें से हेड कांस्टेबल पदों के लिए 418 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए 122 पद रिक्त हैं. 


महत्वपूर्ण तारीखें
हेड कांस्टेबल पदों और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 
 25 अक्टूबर 2022 तक एप्लीकेशन कर सकेंगे. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता 
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए.


आवेदन शुल्क
हेड कांस्टेबल पदों और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.


जानें कितना मिलेगा वेतन
हेड कांस्टेबल (पे लेवल 4): ,25,500- 81,100 रुपये पे मैट्रिक्स में
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (पे लेवल 5): - 29,200- 92,300 रुपये पे मैट्रिक्स में 


सेलेक्शन प्रक्रिया
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और  डॉक्यूमेंटेशन ओएमआर/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत अभ्यर्थियों का रिटन एग्जाम लिया जाएगा. इसके बाद उनका स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा.