CLAT 2023 Registration: ऐसे स्टूडेंट्स जो क्लैट 2023 में सम्मिलित होना चाहते हैं, उनके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. फिलहाल, इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक स्टूडेंट्स क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें सभी जरूरी डिटेल्स....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा या समकक्ष योग्यता हासिल की है, वो क्लैट 2023 में ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्लैट नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है. यह परीक्षा देश भर में 22 एनएलयू द्वारा पेश किए जाने वाले यूजी और पीजी लॉ कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.


आवेदन की लास्ट डेट 
क्लैट 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2022 है. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
क्लैट 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा या समकक्ष योग्यता जरूरी है, वे ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है. 


आवेदन शुल्क
क्लैट 2023 के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्के के रूप में 4,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और बीपीएल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3,500 फीस देना होगा. शुल्क का भुगतान आवेदन फॉर्म भरने के दौरान ही करना होगा. अगर कैंडिडेट्स पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों  को सलेक्ट करते हैं तो इसके लिए अतिरिक्त 500 रुपये देना होगा.


परीक्षा डेट
क्लैट 2023 परीक्षा इस साल 18 दिसंबर 2022 को निर्धारित है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी.  परीक्षा से दस दिन पहले एडिमट कार्ड रिलीज कि जाएंगे. बता दें कि जिन कैंडिडेट्स ने सही तरीके से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की है, उन्हें ही क्लैट 2023 एडमिट कार्ड प्राप्त होगा. 


ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
अब अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए एक न्यू यूजर के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
अब अपनी पर्सनल डिटेल, शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारी दर्ज करें,
इसके बाद कैडिडेट्स अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें. 
आखिरी में फीस भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट करें.