CSBC Recruitment 2022: बिहार में Constable के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास को मिलेगी 50 हजार सैलरी
CSBC Constable Recruitment 2022: 12वीं पास युवाओं के लिए बिहार पुलिस डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल बिहार ने प्रोबेशन कॉन्स्टेबल के 689 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी...
CSBC Constable Recruitment 2022: बिहार पुलिस डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका. सबसे खास बात इन पदों के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार ने प्रोबेशन कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इस भर्ती अभियान के जरिए 689 पदों को भरा जाएगा. वहीं, इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को अच्छा-खासी सैलरी मिलेगी. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि इस शानदार मौके को बिल्कुल भी हाथ से जाने न दें.
इस भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल दी जा रही है.
आवेदन की लास्ट डेट
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 है. अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए काफी वक्त है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह है कि इन पदों पर अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 689 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आयु सीमा
कॉन्स्टेबल पदों के आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं होना जरूरी है.
दो चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 21,700 से लेकर 53,000 रुपये दिए जाएंगे.