CSL Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए कोचीन शिपयार्ड में सरकारी नौकरी का शानदार मौका, जल्दी करें आवेदन
CSL Recruitment 2022: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 26 अक्टूबर 2022 है.
CSL Recruitment 2022: आईआईटी और 10 वीं पास कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. ऐसे अभ्यर्थियों के पास सीएसएल में नौकरी करने का शानदार अवसर है. दरअसल, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) में अप्रेंटिस (Apprentices) के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इसके तहत आईटीआई (ITI) और टेक्नीशियन ट्रेड (Technician Trade) कुल 356 पदों पर अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल दी जा रही है.
आवेदन की आखिरी तारीख
अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 26 अक्टूबर 2022 है. ऐसे अभ्यर्थी जो सीएसएल में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट का इंतजार न करें, उससे पहले ही एप्लीकेशन कर दें.
सैलरी
आईटीआई के विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 8, 000 रुपये वेतन प्रतिमाह मिलेगा.
टेक्नीशियन ट्रेड में अप्रेंटिस के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 9,000 रुपये वेतन प्रतिमाह मिलेगा.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीएसएल ने अप्रेंटिस के कुल 356 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के 348 पदों और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 8 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के जरिए विभिन्न ट्रेड के रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का मार्कशीट होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास कैंडिडेट्स भी आवेदन करने के पात्र हैं.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित डिसीप्लिन में वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाएं.
इसके बाद करियर सेक्शन पर जाकर सीएसएल के लिंक पर क्लिक करें.
अब ई-रिक्रूटमेंट के लिंक पर जाकर ट्रेनी अप्रेंटिस भर्ती पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें