DDA Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) द्वारा कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए डीडीए ने ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पहले भी इन पदों पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों के लिए बैचलर डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब एक बार फिर इनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि ये भर्तियां जून 2022 में निकाली गई थी, जिनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से ओपन कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक साइट dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


डीडीए भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल
डीडीए इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर इंजीनियर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट डायरेक्टर जूनियर इंजीनियर प्रोग्रामर और विभिन्न प्रकार के कुल 279 पदों पर कैंडिडटे्स की भर्ती करने जा रहा है.


आवेदन की लास्ट डेट 
डीडीए की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी है. कैंडिडेट्स के पास आवेदन के लिए कुछ ही बाकी है. ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द इन पदों पर अप्लाई कर दें.  


डीडीए भर्ती 2023 जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता डिटेल जानने के लिए कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें. 


डीडीए भर्ती 2023 आयु सीमा
डीडीए भर्ती के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल निर्धारित की गई है.  


डीडीए भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया  
इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर कैंडिडेट्स के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे