दिल्ली विकास प्राधिकरण में 279 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स अभी कर दें अप्लाई
DDA Recruitment 2023: डीडीए ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जूनियर इंजीनियर, प्लानिंग असिस्टेंट समेत अन्य पदों के लिए ग्रेजुएट्स अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स यहां देखें...
DDA Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण खबर है. बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) द्वारा कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और आज ही रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. ऐसे में अगर आप इन पदों के लिए आवेदन की योग्यता रखते हैं, तो तुरंत इस भर्ती के लिए एप्लाई कर दें. इन पदों पर भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन दिल्ली विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल साइट dda.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.
DDA Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर इंजीनियर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट डायरेक्टर जूनियर इंजीनियर प्रोग्रामर और विभिन्न प्रकार के कुल 279 पदों पर कैंडिडटे्स की भर्ती करने जा रहा है.
DDA Recruitment 2023: लास्ट डेट
डीडीए की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी है. कैंडिडेट्स के पास आवेदन के लिए कुछ ही बाकी है. ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द इन पदों पर अप्लाई कर दें.
DDA Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता डिटेल जानने के लिए कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें.
DDA Recruitment 2023: आयु सीमा
आवेदकों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल के बीच होनी चाहिए.
DDA Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर कैंडिडेट्स के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं