दिल्ली के उप राज्यपाल ने दी इंदिरा गांधी अस्पताल के 918 पदों को सृजित करने की मंजूरी, जानें डिटेल
दिल्ली के द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में जल्द ही कई पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. दिल्ली के उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने अस्पताल में 918 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में जल्द ही कई पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. दिल्ली के उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने अस्पताल में 918 पदों के सृजन के साथ-साथ डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के 76 अस्थायी पदों को स्थायी पदों में बदलने की मंजूरी दे दी है.
इन पदों को किया जाएगा सृजित
1. शिक्षण संकाय - 144 पद
2. जूनियर रेसिडेंट - 44 पद
3. नर्सिंग स्टाफ - 369 पद
4. प्रशासनिक कर्मचारियों - 58 पद
5. सहायक स्टाफ (तकनीशियन, सहायक, नर्सिंग अर्दली, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड) - 273 पद
UPSC ने जारी किया IES और ISS परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स के जरिए करें डाउनलोड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभिन्न कारणों से अस्पताल में कर्मचारियों की बेहद कमी चल रही है. हालांकि, उप राज्यपाल के इस फैसले से नियमित सरकारी पदों पर की जा रही नियुक्तियों में ढिलाई की प्रवृत्ति को खत्म किया जा सकेगा.
बता दें कि पदों को भरने के लिए अस्पताल की ओर से जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अस्पताल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जल्द जारी कर सकता है.