DU; लक्ष्मीबाई कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
![DU; लक्ष्मीबाई कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन DU; लक्ष्मीबाई कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2022/06/12/1178696-lakshmibai-college-recruitment-2022.jpg?itok=25BjOTbi)
Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी का विस्तृत विज्ञापन लक्ष्मीबाई कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
नई दिल्ली: शिक्षकों के पद पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 104 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह के भीतर की है. यह विज्ञापन रोजगार समाचार में 11 जून 2022 के प्रकाशित हुआ था.
बता दें असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी का विस्तृत विज्ञापन लक्ष्मीबाई कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट lakshmibaicollege.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे विज्ञापन में दी हुई डिटेल को ध्यान से पढ़ने को बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें.
वैकेंसी डिटेल
- असिस्टेंट प्रोफेसर - 104 पद
MPPSC PCS Prelims Admit Card 2022: जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
आवेदन शुल्क
लक्ष्मीबाई कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए जमा करने होंगे. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद "दिल्ली विश्वविद्यालय रिक्रूटमेंट 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें और मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें.
4. इसके बाद आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5. अब आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. आप भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.