Assistant Professor Jobs: ऐसे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं, उनके पास असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का शानदार मौका है. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के आर्यभट्ट कॉलेज में कई पदों पर भर्ती निकली है. आर्यभट्ट कॉलेज (Aryabhatta College) में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती (Assistant Professor Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर आवेदन करने के लिए केवल कल तक का समय बाकी है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट aryabhattacollege.ac.in पर जाकर फौरन आवेदन कर दें. यहां देखें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन समेत तमाम डिटेल्स...


आवेदन की लास्ट डेट
आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 है. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास आवेदन के लिए केवल कल तक का समय है. 


वैकेंसी डिटेल्स
आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
कॉमर्स - 7 पद
कंप्यूटर साइंस - 6 पद
पर्यावरण - 2 पद
इंग्लिश - 1 पद
हिंदी - 1 पद
इतिहास - 3 पद
गणित - 2 पद
व्यवसाय अर्थशास्त्र - 5 पद
मनोविज्ञान - 8 पद
प्रबंध अध्ययन - 5 पद


जरूरी योग्यता
आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो.
इसके अलावा ऐसे आवेदन जिन्होंने 19 सितंबर 1991 से पहले अपनी मास्टर डिग्री हासिल की है, उन्हें पीएचडी डिग्री में 5% की छूट मिलेगी. 


इतनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. जबकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क में छूट दी गई है. 


असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर का पे स्केल 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स में एकेडमिक पे लेवल-10 (एंट्री पे 57700/-) और कई अन्य अलाउंस शामिल हैं.