Ambedkar University Admission: यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया
DR BR Ambedkar University Delhi: अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट aud.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि स्टूडेंट्स को उनके सीयूईटी 2022 (CUET 2022) में प्राप्त स्कोर के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
Ambedkar University UG Admission 2022: अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज ( Undergraduate Courses ) में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है. दरअसल, डॉक्टर बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली ( DR BR Ambedkar University Delhi ) ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए यूजी कोर्सेस ( Undergraduate course ) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी ( DR BR Ambedkar University ) में यूजी में प्रवेश पाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी.
यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट
अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट aud.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि स्टूडेंट्स को उनके सीयूईटी 2022 ( Common University Entrance Test 2022 ) में प्राप्त स्कोर के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. रजिस्ट्रेशन की अगली स्टेप में स्टूडेंट्स को अपनी फोटोग्राफ और हस्ताक्षर समेत दस्तावेज अपलोड करना होगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स को उस कोर्स को सेलेक्ट करना होगा, जिसमें स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं.
डॉक्टर बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यहां रजिस्ट्रेशन के लिए आसान तरीका बताया जा रहा है.
यहां जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
1. स्टूडेंट्स सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट aud.ac.in पर विजिट करें.
2. इसके बाद 'Online Application Form' लिंक पर जाएं.
3. अब 'New Registration' पर जाएं और मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
4. इसके बाद CUET एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
5. यहां स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
6. अब स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
7. इसके बाद स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
8. इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.
9. अंत में एप्लीकेशन का एक प्रिंट निकाल लें.