DRDO Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (DRDO-CEPTAM) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी (Technical Assistant B) और टेक्नीशियन ए (Technician A) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको डीआरडीओ (Defence Research and Development Organisation) की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां  जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए अभ्यर्थी इस लिंक www.drdo.gov.in पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा DRDO CEPTAM Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1901 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 


पदों की संख्या
इस भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 1901 है. इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी के कुल 1075 पद हैं और टेक्नीशियन ए के लिए 826 रिक्त पदों की संख्या है. 


आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तारीख
डीआरडीओ रिक्रूटमेंट 2022 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 3 सितंबर 2022 से कर सकते हैं. वहीं, इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 है. सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात यह है कि अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.


इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी के लिए AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान या संबद्ध विषयों में डिप्लोमा जरूरी है. वहीं, टेक्नीशियन ए के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.


सैलरी
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: पे मैट्रिक्स लेवल-6 35,400-1,12,400 रुपए और टेक्नीशियन ए को पे मैट्रिक्स लेवल-2 पर 19,900- 63,200 रुपए वेतन दिया जाएगा.


सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी. जिसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी को टीयर-I(सीबीटी)- स्क्रीनिंग टेस्ट, टियर-II(सीबीटी)– चयन परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा. वहीं,  टेक्नीशियन ए  को टीयर- I(सीबीटी)– चयन परीक्षा, टियर-II– ट्रेड/स्किल टेस्ट देना होगा.