DRDO Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) व एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) में भी कुछ पदों को भरा जाएगा. इस वैकेंसी के तहत कुल 630 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2022 तय की गई है.       


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
1. डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी - 579 पद
2. डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में - 8 पद
3. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी - 43 पद


शैक्षिक योग्यता 
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की हो या फिर 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त की हो. बता दें कि जिन अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग या एमएससी में फर्स्ट डिविजन के साथ डिग्री नहीं है, वे केवल डीएसटी के लिए आवेदन कर सकते हैं.    


शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर उसे देख सकते हैं. 


DRDO भर्ती नोटिफिकेशन


अधिकतम आयु सीमा
1. डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी पदों के लिए - 28 साल 
2. डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी - 35 साल 
3. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी - 30 साल


बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी.


इन कंपनियों में निकली बंपर वैकेंसी, घर बैठे कमाए 10 से 15 हजार रुपए, यहां करें आवेदन


चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन गेट स्कोर (GATE Score), लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. गेट स्कोर व लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को दिल्ली व किसी अन्य स्थान पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


सैलरी
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-10 (7वां सीपीसी) पेय मैट्रिक्स - 56,100 के तहत जवॉइनिंग के समय करीब 88,000 रुपए सैलरी दी जाएगी.