DRRMLIMS Bharti 2022: यूपी के DRRMLIMS में निकली नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
DRRMLIMS Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, लखनऊ में विभिन्न नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर www.drrmlims.ac.in जाकर आवेदन कर सकते हैं.
DRRMLIMS Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ( Dr Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences ) लखनऊ में विभिन्न नॉन-टीचिंग स्टाफ( Non Teaching Staff) के पदों पर भर्ती निकली है. डीआर आरएमएलआईएमएस ( DRRMLIMS ) की इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 534 पदों पर निकली रिक्तियों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर www.drrmlims.ac.in जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि अभी इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन ही जारी किया किया है.
कुल वैकेंसी
इस भर्ती प्रक्रिया ते तहत कुल 534 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें साइंटिस्ट-बी (न्यूक्लियर मेडिसिन), जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ( General Duty Medical Officer ), कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर
साइंटिस्ट-ए, असिस्टेंट डाइटीशियन ( Assistant Dietician ), लाइब्रेरियन ग्रेड-III, स्टोरकीपर कम परचेस असिस्टेंट ( Storekeeper cum Purchase Assistant ), जूनियर (इलेक्ट्रिकल), स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट ( Statistical Assistant ), फार्मासिस्ट ग्रेड-III, टेक्नीशियन, लोअर डिविजन क्लर्क ( Lower Division Clerk ) और स्टेनोग्राफर ( Stenographer ) के पदों पर भर्ती होगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों अभ्यर्थियों का चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
रिटन एग्जाम में चयनित कैंडिडेटेस को इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा.
इसके बाद कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.
नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स नॉन-टीचिंग स्टाफ भर्ती नोटिफिकेशन में आवेदन, योग्यता आदि का चयन करें.
अब होम पेज पर दिए 'Apply Online' पर क्लिक करें या ऑफिशियल वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाएं.
इसके बाद कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें
अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर रखें.