DSSSB Teacher Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी पाने के लिए  तैयारी कर रहे हैं और वैकेंसी की राह देख रहे, उनके लिए शानदार खबर है. दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने टीजीटी (TGT), असिस्टेंट टीचर (Assistant Teacher) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएसएसएसबी (DSSSB) ने इस भर्ती के तहत योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत  कुल 632 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 18 नवंबर 2022 तक का समय है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द आवेदन कर दें, लास्ट डेट का इंतजार बिल्कुल भी न करें.  


 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 632 पदों को भरा जाना है. इन कुल पदों में से सबसे ज्यादा फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें फिजिकल एजुकेशन टीचर के कुल 221 पद भरे जाएंगे. लाइब्रेरियन के 100 पदों पर नियुक्ति की जानी है. वहीं, असिस्टेंट टीचर नर्सरी के 4 पद, टीजीटी कंप्यूटर साइंस  के 106 पद और डोमेस्टिक साइंस टीचर  के 201 पद शामिल हैं. 


जरूरी योग्यता
1.इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, जिसमें लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास साइंस में बैचलर डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही दो साल नौकरी का अनुभव भी मांगा गया है.


2.असिस्टेंट टीचर नर्सरी पदों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास की योग्यता मांगी गई है. साथ ही अभ्यर्थियों के पास नर्सरी टीचिंग एजुकेशन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट/बीएड नर्सरी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.


3.टीजीटी कंप्यूटर साइंस टीचर के पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास बीसीए/बीई/बीटेक/ग्रेजुएशन की योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा ए लेवल एग्जाम पास का सर्टिफिकेट मांगा गया है. 


4.डोमेस्टिक साइंस टीचर के पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन करने वाले अभ्यर्थियों के पास डोमेस्टिक साइंस/होम साइंस में बैचलर डिग्री और बीएड की योग्यता होनी चाहिए. 


5.फिजिकल एजुकेशन टीचर के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की डिग्री होनी जरूरी है. 


जानें कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 35,400 से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.