Delhi University Recruitment 2022: अगर आप टीचिंग की फील्ड में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज (Delhi University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है. दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज (Ram Lal Anand College) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 73 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट rlacollege.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने की अंतिम तिथि
रामलाल आनंद कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2022 है. 


कुल वैकेंसी
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 73 रिक्त पर पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. 


ये मांगी गई है आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री. अगर ग्रेडिंग सिस्टम से मास्टर्स डिग्री हो तो 55 अंकों के समकक्ष ग्रेड होना चाहिए.  वहीं, विदेश से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है. 


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है. 


सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 57,700 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.


इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें