DU Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 9 नवंबर तक करें अप्लाई, डीयू के कमला नेहरू कॉलेज में निकली वैकेंसी
Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज में वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पद भरे जाएंगे. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है. यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल...
Delhi University Assistant Professor Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो टीचिंग फील्ड में बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के कमला नेहरू कॉलेज में टीचिंग स्टाफ के लिए वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों को भरा जाना है. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी और आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द आवेदन कर दें.इच्छुक अभ्यर्थी डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 (DU Assistant Professor Recruitment 2022) से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
वैकेंसी डिटेल
डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 69 पदों को भरा जाएगा.
आवेदन की लास्ट डेट
डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2022 है. आवेदन के लिए 2 ही दिन बाकी है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह है कि समय रहते आवेदन कर दें, लास्ट डेट तक इंतजार न करें.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी जरूरी है.
एप्लीकेशन फीस
डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.