Assistant Professor Jobs: डीयू के आर्यभट्ट कॉलेज में निकली वैकेंसी, कई विषयों के लिए मांगे हैं आवेदन, देखें डिटेल
Assistant Professor Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली गई हैं.वैकेंसी निकली है. इच्छुक कैंडिडेट्स 31 जनवरी 2023 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
Assistant Professor Jobs: अगर आप टीचिंग फील्ड से जुड़े हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर बेहतरीन नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस शानदार अवसर का लाभ ले सकते हैं. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के आर्यभट्ट कॉलेज ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्तियां आर्यभट्ट कॉलेज (Aryabhatta College) में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Jobs) के पदों पर निकाली गई हैं.
इस भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट aryabhattacollege.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यहां आपको एजुकेशनल क्वालिफिकेशन समेत तमाम डिटेल्स दी जा रही है.
इस डेट तक करें अप्लाई
आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 तक है.
वैकेंसी डिटेल्स
आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
कॉमर्स - 7 पद
कंप्यूटर साइंस - 6 पद
पर्यावरण - 2 पद
इंग्लिश - 1 पद
हिंदी - 1 पद
इतिहास - 3 पद
गणित - 2 पद
व्यवसाय अर्थशास्त्र - 5 पद
मनोविज्ञान - 8 पद
प्रबंध अध्ययन - 5 पद
जरूरी डिटेल्स
डीयू के आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
वहीं, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 19 सितंबर 1991 से पहले अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त की है, उन्हें पीएचडी डिग्री में 5% की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं लगेगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर का पे स्केल 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स में एकेडमिक पे लेवल-10 (एंट्री पे 57700/-) और कई अन्य अलाउंस शामिल हैं.