नई दिल्ली : पिछले दिनों रेलवे की तरफ से 90 हजार रिक्तियों की घोषणा के बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECR) ने बंपर भर्तियां की घोषणा की है. 90 हजार पदों पर आवदेन की अंतिम तिथि को  बढ़ा दिया गया है. अब आप इनके लिए 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. ईसीआर ने कुल 887 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. संबंधित पदों पर नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2018 है. पदों से संबंधित योग्यता और अन्य जानकारियों के लिए आगे पढ़ें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.


आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल हो. एससी/ एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.


राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) के जरिए किया जाएगा. सीबीटी में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
संबंधित पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/ एसटी वर्ग के आवेदकों को 250 रुपये देने होंगे.


स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, नए सत्र से NCERT का सिलेबस आधा होगा


ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे की वेबसाइट www.eastcoastrail.indianrailways.gov.in पर जाएं. सबसे पहले यहां पर आप पदों से संबंधित नोटिफिकेशन को पढ़कर अपनी योग्यता और उम्र आदि को जांच लें. इसके बाद आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चुनाव करें.


जॉब्स से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें