EXIM BANK Recruitment 2022: बैंक में भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM BANK) में नौकरी का शानदार अवसर है. दरअसल, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी और मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/iebmtsep22 पर जाकर कर सकते हैं. बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
एक्सिम बैंक के मैनेजमेंट ट्रेनी और मैनेजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 14 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है. 
वहीं, इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2022 है. 
मैनेजर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


जानें किन शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र
एक्सिम बैंक भर्ती परीक्षा 2022  नवंबर या दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी. वहीं, इसके लिए इंटरव्यू का आयोजन जनवरी-फरवरी 2023 में किया जा सकता है. आपको बता दें कि एक्सिम बैंक भर्ती 2022 की ऑनलाइन परीक्षा अहमदाबाद, बैंगलोर, बिलासपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़/मोहाली, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, मुंबई/नवी मुंबई/ठाणे/एमएमआर रीजन, दिल्ली एनसीआर और पटना  में आयोजित की जाएगी. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें अनारक्षित वर्ग के 12 पद, एससी के 3 पद, एसटी के  3 पद, ओबीसी के 9 पद, इडब्लूएस के 3 पद और दिव्यांगों के लिए 3 पद शामिल हैं. 


जरूरी योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एमबीए/पीजीडीबीए की योग्यता होनी चाहिए. 


सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 69810 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी. 


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.