HPTET Result 2022: एचपी टीईटी नवंबर के नतीजे हुए घोषित, यहां आसानी से चेक करें स्कोर कार्ड
HPTET Result 2022 Out: ऐसे कैंडिडेट्स जो एचपी टेट नवंबर 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका इंतजार खत्म हुआ. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नवंबर 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
HPBOSE Declared HP TET Result 2022: एचपी टीईटी 2022 से जुड़ी अहम सूचना है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नवंबर 2022 के परिणामों का ऐलान कर दिया है.
कैंडिडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध किए गए हैं. कैंडिडेट्स यहीं से अपना स्कोर कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम आपको एचपी टीईटी नवंबर रिजल्ट 2022 देखने की आसान प्रक्रिया बता रहे हैं...
ऑफिशियल वेबसाइट
अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. एचपी टेट के रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन फॉर्म को लॉगइन क्रेडेंशियल के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.
जानें कब हुए थे एग्जाम
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से एचपी टेट 2022 का आयोजन 10 दिसंबर, 11, 12 और 25 दिसंबर 2022 को किया गया था. वहीं, बोर्ड ने 4 जनवरी को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी की थी. बोर्ड ने 9 जनवरी 2023 तक इन पर कैंडिडेट्स की आपत्तियां आमंत्रित की थीं.
ऐसे चेक करें एचपीटेट स्कोर कार्ड
सबसे पहले एचपी बोस की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
अब होम पेज पर एचपी टेट नवंबर 2022 की रिजल्ट विंडो पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको एक लॉगइन विंडो प्रदर्शित होगी.
इसमें अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर आदि दर्ज करें.
इसके बाद रिजल्ट फाइल में अपना परिणाम चेक करें.
अब स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें.
इसे आगे के लिए सेव कर लें और प्रिंट आउट ले लें.