Govt Job: हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आगे बढ़ी लास्ट डेट, अब फौरन कर दें अप्लाई
HPSC MO Recruitment 2023: एचपीएससी एमओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया की समय सीमा आगे बढ़ गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने का एक और मौका है. फटाफट इसके लिए अप्लाई कर दें.
HPSC MO Recruitment 2023 Registration Last Date Extended: एचपीएससी एमओ भर्ती 2023 से जुड़ी एक अहम खबर है. दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर की जा रही भर्ती प्रक्रिया की समय सीमा आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स किसी कारणवश आखिरी तारीख तक आवेदन नहीं कर पाएं थे, उनके पास एक और मौका है.
वहीं, इस भर्ती के लिए पोस्ट भी बढ़ा दी गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2023 से चल रही है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन
एचपीएससी एमओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 1 फरवरी 2023 तक थी, जिसे आगे बढ़ाकर अब 6 फरवरी 2023 तक कर दिया गया है.
पदों की संख्या बढ़ी
एचपीएससी एमओ भर्ती 2023 के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन पहले ने कुल 120 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन अब इन रिक्तियों को बढ़ाकर 167 तक कर दिया गया है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा निकाली मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 फरवरी 2023 को न्यूनतम आयु 22 से अधिकतम आयु 35 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए चयनित कैंडिडेट्स को लेवल 10 के तहत वेतनमान 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर नोटिफिकेशन टैब पर जाएं.
विज्ञापन संख्या 1/2023 के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन करने के लिए लॉगिन करें.
डिटेल्स भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद शुल्क का भुगतान कर दें.
फॉर्म जमा करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट लें.