Good News: अगले दो महीनों में फ्रेशर्स के लिए नौकरी के बढ़ेंगे मौके, इन सेक्टर में मिलेगी सबसे ज्यादा नौकरी
एम्प्लॉयमेंट आउटलुक की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल इंटेंट टू हायर (भर्ती करने का इरादा) 4% बढ़कर 38% हो गया है, जो कि अप्रैल-जून तिमाही में 34% था.
नई दिल्ली. अगर आपने अभी पढ़ाई पूरी की है और सरकारी नौकरी की तैयारी न करके प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त और सितंबर खूब भर्ती होने वाली है. अगले दो महीनों में बड़े पैमाने पर कई कंपनियां फ्रेशर्स को नौकरी पर रखने वाली हैं. हायरिंग पर नजर रखने वाली देश की प्रमुख कंपनी टीम लीज ने जुलाई-सितंबर 2021 के लिए एंप्लॉयमेंट आउटलुक में ऐसी संभावना जताई है.
नौकरियां देने का इरादा हुआ 38 प्रतिशत
एम्प्लॉयमेंट आउटलुक की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल इंटेंट टू हायर (भर्ती करने का इरादा) 4% बढ़कर 38% हो गया है, जो कि अप्रैल-जून तिमाही में 34% था. वहीं, फ्रेशर्स को भर्ती करने का इरादा भी बीती तिमाही की तुलना में 7% बढ़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मायने में अमेरिका के बाद भारत ही ऐसा देश है, जहां नई भर्तियां करने के इरादे में 4% की बढ़ोतरी हुई है.
इस बारे में टीम लीज सर्विसेज के को-फाउंडर एंड एक्जीक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट रितुपर्णा चक्रवर्ती का कहना है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब लगभग खत्म होने को है. देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लगभग सभी इंडस्ट्री कोरोना की दूसरी लहर से उबर चुकी हैं और ग्रोथ की और बढ़ रही हैं. वहीं, लॉकडाउन हटने से आर्थिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं.
भारत में 1 लाख लोगों को नौकरी देने की तैयारी में है यह कंपनी
अमेरिकी आईटी कंपनी कॉग्निजेंट इस साल भारत में करीब 1 लाख लोगों को रोजगार देने का इरादा कर रही है. इससे जुड़ी जानकारी कंपनी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर भी शेयर की जाएगी.
भारत में सबसे ज्यादा नौकरी देने के इरादे वाले सेक्टर
- हेल्थकेयर-फॉर्म +60%
- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी +580%
- एजुकेशनल सर्विसेज +57%
- ई-कॉमर्स, टेक स्टार्टअप +53%
- एफएमसीजी +51%
- एग्रीकल्चर-एग्रोकेमिकल्स +50%
- नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग +48%
- रिटेल +48%
-लॉजिस्टिक्स +44%
- टेलिकम्युनिकेशंस- +42%
WATCH LIVE TV