Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: पिछले कुछ समय से राजस्थान में होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. राज्य सरकार ने 3824 पदों योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी थी. अब राज्य सरकार के गृह रक्षा विभाग ने होम गार्ड्स भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है. राजस्थान सरकार ने 9 जनवरी 2023 को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती अभियान के तहत फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 30 फीसदी सीटें रिजर्व हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 35 है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिली है. 


Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: चयन प्रकिया
फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट 
स्पेशल क्वालिफिकेशन 
पर्सनालिटी टेस्ट 
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेरिट लिस्ट


Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: जान लें ये बातें जानना जरूरी
होमगार्ड स्वयंसेवक भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास SSO ID होनी चाहिए. जिनके पास यह नहीं है, वे sso.rajasthan.gov.in या ई-मित्र कियोस्क पर इसे बनवा सकते हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन recruitment2.rajasthan.gov.in के माध्यम से ही करना होगा. परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
हाथ से भरा गया आवेदन या हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी. 


Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर 'Recruitment' सेक्शन पर क्लिक करें.
अब 'Rajasthan Home Guard Recruitment 2023' पर क्लिक करें.
अपनी एसएसओ आईडी लॉगइन करें.
अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दें.
फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें.
इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं