Government Jobs: राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट ने बढ़ाई आवेदन की लास्ट डेट, नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट पदों पर करें अप्लाई
Government Jobs: राजस्थान में नर्सिंग ऑफिसर के1289 और फार्मासिस्ट के 2020 पदों को भरा जाना है. तकनीकी खामियों की वजह से बहुत से कैंडिडेट्स ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट ने आवेदन के लिए और 14 दिनों का समय दिया है.
Rajasthan Nursing Officer And Pharmacist Vacancy 2022: राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में निकली भर्ती से जुड़ी बड़ी खुशखबरी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करना चाहते थे, लेकिन नहीं कर सके उनके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, राजस्थान में 3309 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. इच्छुक कैंडिडेट्स हेल्थ डिपार्टमेंट की वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 7 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
जरूरी योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर - जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी को भारतीय नर्सिंग परिषद या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स और मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
फार्मासिस्ट - साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) या फिर फार्मेसी में बैचलर डिग्री (B.Pharma) होनी चाहिए.
आयु सीमा
नर्सिंग ऑफिसर और फार्मेसिस्ट के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. कैंडिडेट्स की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का रिटन टेस्ट लिया जाएगा. इसके आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्टेट किया जाएगा. इसके बाद रिटन टेस्ट निकालने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए इनवाइट किया जाएगा. इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर जाएं.
इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
यहां मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद मांगें गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
अब अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करें.
फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म भी सबमिट कर दें.
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.