Government Jobs 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड में नौकरी पाने का शानदार मौका है. दरअसल, रक्षा मंत्रालय ( Ministry of Defense ) के तहत प्रमुख प्रोफेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ( Leading Professional Electronics Company ) बीईएल ( Bharat Electronic Limited ) में बंपर वैकेंसी निकली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर्स समेत विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट  bel-india.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है. 


आवेदन की आखिरी तारीख 
भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 दिसंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स फटाफट इन पदों के लिए आवेदन कर दें, लास्ट डेट का इंतजार न करें. 


आवेदन के लिए योग्यता
यह वैकेंसी मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, सिविल और इलेक्ट्रिकल आदि ब्रांचेज के लिए निकली है. संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 260 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


ट्रेनी इंजीनियर-I
यांत्रिक के 35 पदों,  इलेक्ट्रॉनिक्स के 112 पदों, कंप्यूटर साइंस के 25 पदों, सिविल के 4 पदों और विद्युत के 4 पदों पर भर्ती की जानी है.  


प्रोजेक्ट इंजीनियर-I
यांत्रिक के 26 पदों, इलेक्ट्रॉनिक्स के 38 पदों, कंप्यूटर साइंस के 5 पदों, सिविल के 3 पदों और इलेक्ट्रिकल के 8 पदों को भरा जाएगा. 


आयु सीमा
ट्रेनी इंजीनियर के पदों के लिए अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है. जबकि,  प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु 32 साल रखी गई है.