Government Jobs 2022: इस राज्य के पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए है मौका, जल्दी करें आवेदन
CSBC Recruitment 2022: बिहार पुलिस डिपार्टमेंट में इस समय नौकरी की भरमार है. प्रोबेशन कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है. यहां देखें डिटेल्स...
CSBC Constable Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो बिहार पुलिस डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए शानदार अवसर है. दरअसल, सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ( bihar police prohibition constable ) बिहार ने प्रोबेशन कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.
इस भर्ती अभियान के जरिए 689 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन करने का मौका केवल 14 दिसंबर तक का है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल दी जा रही है.
आवेदन की आखिरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार न करें, बल्कि फौरन आवेदन कर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कॉन्स्टेबल के पदों कुल 689 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा
इन पदों के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी गई है.
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की योग्यता होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में तिया जाएगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, उसके बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट देना होगा. इसके बाद फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.
इतनी होगी सैलरी
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में 21,700 से लेकर 53,000 रुपये दिए जाएंगे.