OUAT Recruitment 2022: अगर आप टीचिंग फील्ड में रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार अवसर है. ओडिशा में असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट खाली है. दरअसल, उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ( Odisha University of Agriculture And Technology ) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर ( Assistant Professor ) के रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ouat.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2022 है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 49 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. 


आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है. जबकि, रिजर्व कैटेगरी कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये जमा करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी. 


चयन प्रकिया
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, एकेडमिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स इस पते पर भेज दें
पता है- रजिस्ट्रार, ओड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर 751003, ओड़ीसा.