Rajasthan Health Department Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार अवसर है. दरअसल, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में बंपर पदों पर सरकारी वैकेंसी निकली है. इस भर्ती अभियान के जरिए स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ( Rajasthan Health Department ) में एएनएम, लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर इस वैकेंसी के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एएनएम, लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के कुल 3214 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 


ऑफिशयल वेबसाइट 
इस भर्ती का डिटेल ऑफिशियल नोटिफकेशन 15 दिसंबर को जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशयल वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर शाम 4 बजे उपलब्ध होगा. फिलहाल, हेल्थ डिपार्टमेंट ने आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत और आवेदन की लास्ट डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 


वैकेंसी डिटेल
राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 3214 रिक्त पदों को भरा जाना है. इन कुल पदों में से एएनएम के 1155 पद , असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 1015 पद और 1044 पद लैब टेक्नीशियन के शामिल हैं. 


आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शॉर्ट नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता की जानकारी नहीं दी है. इसकी जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन में मिलेगी.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के में आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. आपको बता दें कि कैंडिडेट्स की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.