Tripura PSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन (Tripura Public Service Commission) ने बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रेड-वी (ए) डिग्री (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल), ग्रुप-बी राजपत्रित और जूनियर इंजीनियर, टीईएस ग्रेड-वी (बी), डिप्लोमा सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स टीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 
जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2022 है. 


वैकेंसी डिटेल
ये भर्तियां  लोक निर्माण विभाग में की जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जेई के कुल 200 पदों को भरा जाएगा.
जूनियर इंजीनियर (डिग्री )
टीईएस जीआर-वी (ए) (सिविल) - 88
टीईएस जीआर-वी (ए) (मैकेनिकल) - 6
टीईएस जीआर-वी (ए) (इलेक्ट्रिकल) - 6


जूनियर इंजीनियर (डिप्लोमा )
टीईएस, ग्रेड-वी (बी) (सिविल) - 88
टीईएस, जीआर-वी (बी) (मैकेनिक) - 6
टीईएस, ग्रेड-वी (बी) (इलेक्ट्रिकल) - 6


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता 
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की संबंधित ब्रांच में डिग्री/डिप्लोमा होनी जरूरी है. 


आयु सीमा
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 निर्धारित की गई है. 


सिलेक्शन प्रोसेस
जूनियर इंजीनियर्स के पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट्स को इन चीन चरणों से होकर गुजरना होगा. इसके बाद उनका फाइनल सिलेक्शन होगा. 
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू कम पर्सनालिटी टेस्ट