Government Jobs: बीपीएससी ने बिहार असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए Re Open की आवेदन प्रक्रिया, इस डेट तक करें अप्लाई
Government Jobs: बीपीएससी बिहार असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब कैंडिडेट्स 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आयु सीमा समेत अन्य सभी जानकारी यहां देखें...
Bihar Assistant Recruitment 2022: बीपीएससी बिहार असिस्टेंट भर्ती 2022 से जुड़ी बड़ी अपडेट हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते थे, उनके लिए एक और मौका है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने 44 सहायक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक जो भी कैंडिडेट्स बिहार की इस भर्ती पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिहार बीपीएससी सहायक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रीओपन की गई है. पहले इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर 2022 थी, जिसे बढ़ाकर अब 21 दिसंबर 2022 कर दिया गया है. कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन की लास्ट डेट
बिहार सहायक पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 21 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से 37 साल निर्धारित की गई है. जबकि, रिजर्व कैंटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और अन्य राज्य के कैंडिडेट्स - 600 रुपये
एससी,एसटी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 150 रुपये
महिला अभ्यर्थी (बिहार डोम) - 150 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट के पद पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स क्लीयर करने वाले कैंडिडेट्स मेन्स में शामिल होने के लिए योग्य होंगे.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर दिए गए Apply Online सेक्शन में जाएं.
अब ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
अब जरूरी डिटेल और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.