Government jobs: CISF में कॉन्स्टेबल समेत कई पदों पर हो रही बंपर भर्ती, 10वीं पास को मिलेगी 69 हजार रुपये सैलरी
Government jobs 2022: सीआईएसएफ में बंपर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 787 विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. सबसे अच्छी बात है कि इन पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं.
CISF Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) ने बंपर भर्ती निकाली है, जिसके तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों को भरा जाना है. इच्छुक कैंडिडेट्स CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
सीआईएसएफ द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए कॉन्स्टेबल और बार्बर के 8 बैकलॉग पदों के साथ कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन कुल पदों में कुक, कॉब्लर, टेलर, बार्बर, वाशरमैन, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली और वेल्डर के पद शामिल है. इनमें से 69 महिला अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व हैं. जबकि, मेल कैंडिडेट्स के लिए 641 और एक्स-सर्विसमेन के लिए 77 पद रिजर्व हैं.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि, रिजर्व कैंटेगरी के अभ्यर्थियों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है.
सैलरी
भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
शारीरिक मापदंड
मेल कैंडिडेट्स की ऊंचाई 165 सेमी और फीमेल कैंडिडेट्स की ऊंचाई 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए.
सिलेक्शन प्रोसेस
शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)
डॉक्यूमेंटेशन
ओएमआर/सीबीटी मोड में लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले सीआईएसएफ की ऑपिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं.
इसके बाद लॉगइन पेज पर क्लिक करें.
यहां दिए गए "नया रजिस्ट्रेशन" बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल दर्ज करें.
अब 'फाइनल सबमिट' बटन पर क्लिक करें.