CRIS Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रेल मंत्रालय ( Ministry of Railways ) में वैकेंसी निकाली गई है. ऐसे में रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक मन बना रहे युवाओं के लिए बेहद शानदार मौका है. इस भर्ती के तहत रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ( Centre for Railway Information Systems ) ने एक्जीक्यूटिव (कार्मिक/प्रशासन/HRD)  जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CRIS की ऑफिशियल वेबसाइट
कैंडिडेट्स CRIS की ऑफिशियल वेबसाइट cris.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास चंद दिनों का समय है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स फटाफट इन पदों के लिए आवेदन कर दें. इसके बाद यह शानदार अपॉर्चुनिटी आपके हाथ से निकल जाएगी. यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट 
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि इस मौके को न गवाएं. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 24 पद भरे जाएंगे.
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 4 पद
जूनियर सिविल इंजीनियर -1 पद
एक्जीक्यूटिव, कार्मिक/प्रशासन/एचआरडी- 9 पद
एक्जीक्यूटिव, वित्त और लेखा - 8 पद
एक्जीक्यूटिव, उपार्जन- 2 पद


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी जरूरी है. 


एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क को तौर पर 1200 (बैंक शुल्क + जीएसटी
कर अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा. 
PwBD, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिकों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 (बैंक शुल्क + जीएसटी कर अतिरिक्त) देना होगा.