Government Jobs: CRPF ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
Government Jobs: सीआरपीएफ ने 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंंपर भर्ती निकाली है. सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए 4 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं यहां देखें डिटेल
CRPF Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ( Central Reserve Police Force ) में बंपर भर्ती निकली है. इस भर्ती अभियान के तहत 1458 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable ) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 4 जनवरी 2023 से होने जा रही है.
इच्छुक कैंडिडेट्स सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स भर्ती से जुड़ी अपडेट जानने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन कुल पदों में से 143 पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के हैं और बाकी के 1315 पदों पर मिनिस्ट्रीरियल कॉन्स्टेबल की नियुक्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा
सीआरपीएफ की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास का सर्टिफिकेट हासिल कर रखा हो.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
एएसआई स्टेनो के पदों के लिए चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
जबकि, हेट कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 25,500 से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.