DU Government Jobs: श्रीराम कॉलेज में हो रही असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, चेक करें डिटेल्स और फौरन कर दें आवेदन
Government Jobs: डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन के लिए इसकी वेब लिंक colrec.uod.ac.in पर विजिट करें.
DU Recruitment 2022: इन दिनों शिक्षण के क्षेत्र मे बेहतरीन जॉब के कई सारे अवसर उपलब्ध है. अगर आप भी इस क्षेत्र में सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो इस अवसर का लाभ लेना चाहिए. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंद्ध अलग-अलग कॉलेजों में वैंकेसी निकल रही है. इसी क्रम में डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है.
आप भर्ती का नोटिफिकेशन श्रीराम कॉलेज की वेबसाइट srcc.edu या दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in से देख सकते हैं. इस भर्ती के संबंध में कोई भी सूचना कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. ऐसे में कैंडिडेट्स समय-समय पर कॉलेज की वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
आवेदन की लास्ट डेट
डीयू की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स आवेदन 9 जनवरी 2023 तक या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह के भीतर करना होगा.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 80 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
कॉमर्स - 57 पद
इकोनॉमिक्स - 15 पद
इंग्लिश- 1 पद
एनवायरमेंटल साइंस- 2 पद
मैथ्मेटिक्स- 3 पद
पॉलिटिकल साइंस -1 पद
कंप्यूटर साइंस -1 पद
शैक्षणिक योग्यता
डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
इसके साथ ही कैंडिडेट्स ने नेट या स्लेट की परीक्षा पास कर रखी हो या फिर पीएचडी की डिग्री हासिल की हो. योग्यता की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.
सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को पे लेवल 10 (रु. 57,700-1,82,400/-) 7वें केंद्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के साथ सामान्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही करें. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि एक से ज्यादा विभाग के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अलग-अलग आवेदन के साथ एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी अलग-अलग ही करना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इंटरव्यू में कैंडिडेट्स को अपने सभी एकेडमिक सर्टिफिकेट्स और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी साथ लेकर जाना होगा.