Bihar Food And Consumer Protection Department jobs: बिहार में इस समय नौकरी के लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस मौके का लाभ उठाएं. दरअसल, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BECEB) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत लोअर डिवीजन क्लर्क, क्वालिटी कंट्रोलर, अकाउंटेंट, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन की लास्ट डेट
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2023 है. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 406 पदों को भरा जाएगा. इन कुल पदों में से असिस्टेंट मैनेजर के 262 पदों, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के 20 पदों, अकाउंटेंट के 10 पदों, क्वालिटी कंट्रोलर के 101 पदों, लोअर डिवीजन क्लर्क के 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 
योग्यता


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए एमबीए/पीजीडीबीएमएस की योग्यता होनी जरूरी है. 
असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर पदों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी के साथ बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए. 
अकाउंटेंट पदों के लिए बीकॉम के साथ सीए इंटर की डिग्री होनी चाहिए. 
क्वालिटी कंट्रोलर पदों के लिए बीएसएसी/फूड साइंस/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. 
लोअर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए. 


आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी जाएगी. 


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा की तारीखों का ऐलान कुछ समय बाद किया जाएगा.