Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, एचएएल ने अप्रेटिंस के पदों (HAL Apprentice Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली है. सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को केवल वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दी जाएगी. इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( Hindustan Aeronautics Limited ) ने योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर लें. कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि उन्हें इंटरव्यू के लिए 15 दिसंबर को समय से पहुंचना होगा. इस भर्ती के संबंध में सभी डिटेल जानकारी यहां दी जा रही है. 


महत्वपूर्ण तारीख 
एचएएल में अप्रेटिंस के पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन 15 दिसंबर 2022 को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल 
भर्ती प्रक्रिया के जरिए अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे. जिसमें एयरोनॉटिकल, केमिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जी, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के पद शामिल हैं.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेटिंस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिप्लोमा/प्रोविजनल डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए.


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म और 10वीं की मार्कशीट, डिप्लोमा सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा की मार्कशीट, कास्ट/PWD सर्टिफिकेट लेकर निम्न पते पर 15 दिसंबर 2022 को पहुंचना होगा.


TTI, HAL,
Vimanapura PO
Bangalore-17


चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिस के पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 


जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड
पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 8000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड ट्रेनिंग के दौरान दिया जाएगा.