Agniveer Female Bharti 2022: ऐसी फीमेल कैंडिडेट्स जो इंडियन नेवी जॉइन करना चाहती हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंडियन नेवी अग्निवीर की भर्ती में 20 प्रतिशत सीटें फीमेल कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व हैं. वर्तमान में इंडियन नेवी में 550 महिला अधिकारी नियुक्त हैं. आज हम आपको अग्निवीर योजना के तहत लड़कियों की भर्ती के संबंध में सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
अग्निवीर भर्ती में हिस्सा लेने वाली -महिला कैंडिडेट्स की आयु साढ़े 17 साल से 21 साल निर्धारित की गई है.
महिला कैंडिडेट्स को 10वीं पास होनी जरूरी है, साथ ही अनमैरिड होनी चाहिए.
उनकी हाइट 152 इंच (4 फीट 11 इंच) होनी चाहिए.
हालांकि, महिला कैंडिडेट्स इस भर्ती में हाइट में कुछ छूट भी दी जाती है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत महिला कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और  फिजिटकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 


अग्निवीर भर्ती परीक्षा
इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे, इन्हें सॉल्व करने के लिए  30 मिनट का समय दिया जाएगा. इसमें मैथ्स, साइंस और जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. कैंडिडेट्स इशका सिलेबस और सैंपल पेपर इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.


फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा पास करने वाली महिला कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
फिजिकल टेस्ट के तहत उन्हें 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके अलावा 15 उठक-बैठक और 10 सिटअप भी कराया जाएगा. 
इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो कि आईएसएस चिल्का में होगा. 
मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.


सैलरी 
इंडियन नेवी में अग्निवीर के पदों पर चयनित महिला कैंडिडेट्स को पहले साल 30 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
जबकि, दूसरे साल 40 हजार रुपये प्रतिमाह, तीसरे साल 36,500 रुपये प्रतिमाह और चौथे साल 40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के तौर पर दिए जाएंगे. 


ये मिलेंगी सुविधाएं
नौकरी के दौरान उन्हें 48 लाख का गैर अंशदायी लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा. 
आर्मी हॉस्पिटल में मेडिकल और कैंटीन सुविधाएं मिलेंगी. 
अगर नौकरी के दौरान उनकी मौत हो जाती है तो परिवार को 44 लाख रुपये दिए जाएंगे
अगर कोई अग्निवीर दिव्यांग होती हैं तो दिव्यांगता के आधार पर सहायता राशि प्रदान की जाएगी.