JMC DU Govt Jobs 2022: अगर आप टीचिंग के क्षेत्र में अपनी करियर बनाना टाहते हैं, तो आपके लिए बेहद शानदार अपॉर्चुनिटी है. इन दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंद्ध कई कॉलेजों में प्रोफेसर पदों पर वैकेंसी निकाली जा रही है. इसी क्रम में अब डीयू के जीसस एंड मैरी कॉलेज में फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंडिडेट्स जीसस एंड मैरी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट jmc.ac.in पर विजिट करें. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले रोजगार समाचार में प्रकाशित या JMC की वेबसाइट पर मौजूद भर्ती नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लें. JMC की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारियां नीचे दी जा रही हैं.


आवेदन की लास्ट डेट
डीयू के जीसस एंड मैरी कॉलेज में प्रेफेसर के लिए के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2023 है.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 74 पदों को पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
डीयू के जीसस एंड मैरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 500 रैंक में शामिल संस्थान से पीएचडी किया होना चाहिए.
साथ ही यूजीसी नेट परीक्षा भी पास होना चाहिए. जिस विषय में नेट परीक्षा नहीं होती उन विषय में नेट परीक्षा पास होना जरूरी नहीं है.


कैसे किया जाएगा सिलेक्शन
सबसे पहले आखिरी तारीख तक प्राप्त हुए एप्लीकेशन फॉर्म्स में से दिल्ली यूनिवर्सिटी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. सबसे ज्यादा नंबर्स पाने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन सबसे पहले किया जाएगा. कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी और इडब्लूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. 
जबकि, एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
जीसस एंड मैरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को पे स्केल 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स में एकेडमिक पे लेवल-10 (एंट्री पे 57700/-) और कई अन्य अलाउंस दिए जाएंगे.