Jharkhand Staff Selection Commission: शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार तलाश करने वाले और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है. दरअसल, झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी जेएसएससी (JSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन कर सकते हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्लस टू स्कूलों में 3120  पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की नियुक्ति शुरू हो गई है. इन पदों के लिए 25 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती 
आपको बता दें कि झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन स्कूलों में 3120  पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की नियुक्ति करने जा रही है, जिसमें नियमित पद 2,855 और बैकलाग के 265 पद शामिल हैं. इसमें 2341 पदों पर डायरेक्ट भर्ती होनी है. जबकि, 779 पदों पर  हाई स्कूलों के ग्रेजुएट प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्तियां की जानी है. 


महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 23 सितंबर 2022 है. 
एप्लीकेशन फीस भरने की आखरी तारीख 25 सितंबर 2022 है. 
एप्लीकेशन एडिट करने की तारीख 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 है. 


DRDO; 10वीं से ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 1.12 लाख सैलरी, जानें पूरी डिटेल


एकेडमिक क्वॉलिफिकेशन 
टीजीटी पदों पर एप्लीकेशन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री के साथ-साथ बीएड या बीएलईएड की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी का झारखंड टीईटी या सीटीईटी परीक्षा  में पास होना अनिवार्य है. पीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है.  


सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड मेन परीक्षा पर आधार होगा. 


आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है. अन्य वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 


ऐसे अप्लाई करें 
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर विजिट करें. यहां जारी किए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर ही अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.