Government Jobs: बिहार में सरकारी नौकरी का शानदार मौका, कस्तूरबा गांधी स्कूलों में निकली बंपर वैकेंसी, ये रही डिटेल्स
Government Jobs: कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बंपर भर्ती निकली है. इस भर्ती के तहत वार्डन से लेकर महिला टीचर, लेखपाल, चौकीदार और रसोइया समेत विभिन्न पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
Kasturba Gandhi Vidyalaya vacancy 2022: इस दिनों बिहार में गवर्नमेंट जॉब के कई सारे अवसर हैं. इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत 5वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास इस अवसर का लाभ लेने का शानदार मौका है.
इस भर्ती अभियान के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक कस्तूरबा गांधी स्कूलों में कुल 3985 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी हैं. कस्तूरबा गांधी विद्यालय भर्ती 2022 के संबंध में पूरी डिटेल जानने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट www.bepcniyojan.in या www.bepcssa.in पर विजिट करें.
महत्वपूर्ण तारीखें
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2022 से शुरू होकर 6 जनवरी 2023 तक चलेगी.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार के कस्तूरबा गांधी स्कूलों में कुल 3985 विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत वार्डन से लेकर फीमेल टीचर, लेखपाल, चौकीदार और रसोइया जैसे पदों को भरा जाना है.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
वार्डेन कम टीचर/पार्ट टाइम टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा डीएलएड/बीएड, शिक्षक पात्रता परीक्षा पास और पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है.
अकाउंटेंट कम असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीकॉम की डिग्री होना चाहिए.
अनुसेवक (फॉलोअर) के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास. होना चाहिए.
चौकीदार/रात्रि प्रहरी के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
मुख्य रसोइया और सहायक रसोइया पदों के लिए 5वीं/मैट्रिक पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूतनम उम्र 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल तय है.
ओबीसी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है.
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिएधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी है.
वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी.