MPPEB Recruitment 2022: ऐसे युवा जो सरकारी वैकेंसी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल ने पटवारी की भर्ती निकाली है. मध्य प्रदेश सरकार के ग्वालियर स्थित भू-अभिलेख आयुक्त कार्यालय के तहत समूह-2 उप-समूह-4 भर्ती परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, बाकी के रिक्त पदों के लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासी और विभिन्न रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 5 जनवरी से अप्लाई कर सकेंगे. कैंडिडेट्स एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकेंगे. 


वैकेंसी डिटेल
एमपीपीईबी की ओर से पटवारी और अन्य के जिन 3555 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, उनमें संचालनालय स्थानीय निधि संपरीक्षा भोपाल में सहायक संपरीक्षक के 55 पद, एमपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन भोपाल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 42 पद, संचालनालय महिला एवं बाल विकास में सोशल वर्कर के 41 पद आदि शामिल हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 5 जनवरी 2023 से होने जा रही है. 
आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2023 है. 


जरूरी योग्यता
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 
कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित सर्टिफिकेट. 


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. राज्य के रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के तहत आवदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये है का भुगतान करना होगा. राज्य के रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा. अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को फीस भुगतान में कोई छूट नहीं दी गई है. 


चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए रिटन एग्जाम आयोजित किया जाएगा.
मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.