Government Jobs: NLC में विभिन्न पदों के लिए जल्दी करें अप्लाई, 30 दिसंबर है आवेदन की लास्ट डेट
NLC Jobs: एनएलसी में कई पदों पर भर्ती होने जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी), जूनियर सर्वेयर (ट्रेनी) और सरदार के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यहां देखें सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स...
NLC Recruitment 2022: अगर आप बेहतरीन जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड ( Neyveli Lignite Corporation Limited ) इंडिया में वैकेंसी की भरमार है. एनएलसी ने जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी), जूनियर सर्वेयर (ट्रेनी) और सरदार पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और जल्द ही समाप्त होने जा रही है.
इच्छुक कैंडिडेट्स एनएलसी (NLC) की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर चेक करें. इससे आपको भर्ती से संबंधित योग्यता, सैलरी से जुड़ी तमाम डिटेल्स मिल जाएंगी.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी), जूनियर सर्वेयर (ट्रेनी) और सरदार समेत कई पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2022 है. ऐसे में कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी), जूनियर सर्वेयर (ट्रेनी) और सरदार के कुल 213 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी)
नैवेली माइंस, तमिलनाडु में 46 पदों को भरा जाएगा
बरसिंगसर खान, राजस्थान में 3 पद रिक्त हैं.
तालाबीरा माइंस, ओडिशा में 2 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
जूनियर सर्वेयर (ट्रेनी)
नैवेली माइन्स, तमिलनाडु- 13 पद
बरसिंगसर खान, राजस्थान- 1 पद
तालाबीरा माइंस, ओडिशा- 1 पद
सरदार (चयन ग्रेड I)
नैवेली माइंस, तमिलनाडु- 133 पद
बरसिंगसर खान, राजस्थान- 14 पद
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
एनएलसी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
वेतनमान और सीटीसी
एस 1 ग्रेड - 7.80 लाख रुपये
एसजी 1 ग्रेड - 6.55 लाख रुपये